क्षेत्रीय
06-Sep-2025


भोपाल(ईएमएस)। शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने दुकान की रैकी कर चोरी करने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर करीब 1 लाख का माल जप्त किया है। थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 3 सितंबर को फरियादी सजल जैन निवासी शाहजहाँनाबाद ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराते हुए बतायसा की उसकी दुकान मे घुसकर अज्ञात आरोपी फ्रूटी की पेटियां, अमूल घी का डिब्बा, बिस्किट का कार्टून, नमकीन की पेटिया और दराज में रखी करीब 6 हजार की नगदी समेटकर ले गया । मामला कायम कर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही राशिद अली पिता जाकिर अली (22) निवासी कबीटपुरा को हिरासत में लेकर चोरी की घटना के बारे में पूछताछ की। आरोपी ने बताया की उसने अपने मोहल्ले में ही रहने वाले साथी अभिषेक शर्मा उर्फ कल्लू पिता अशोक शर्मा (20) के साथ मिलकर दुकान से माल चोरी किया था। पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर फरियादी की दुकान से चोरी गया माल सहित वारदात में प्रयोग की गई बाइक जप्त कर ली है। आरोपियो की अपराधिक कुडंली खंगालने के साथ ही पुलिस उनसे अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 6 सितंबर