राज्य
06-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) कल चोरल नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में एक युवक बह गया था हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नदी पार करने के लिए मना भी किया था। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनते यह दुस्साहस किया और हादसे का शिकार हो गया था। हादसे के बाद से ही सिमरोल थाना पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ उसकी तलाश कर रही थी आज उसका शव घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर मिला। सिमरोल थाना पुलिस के अनुसार कालाकुंड में शुक्रवार को रोशन नामक युवक चोरल नदी पार करने के दौरान बह गया था। इसके बाद ग्रामीणों सहित पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की। लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अंततः घटना स्थल से पांच किलोमीटर दूर रोशन का शव मिल गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 06 सितंबर 2025