राज्य
06-Sep-2025
...


:: इंदौर में संपन्न हुई प्रतियोगिता, देश भर के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन :: इंदौर (ईएमएस)। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन और पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पैरा राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में देशभर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 6 सितंबर को इंदौर के अभय प्रशाल में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु के जे.डी. मदान और बेबी सहाना ने अपने-अपने वर्गों में खिताब जीतकर स्पर्धा में अपना दबदबा कायम किया। उनके अलावा शुभम वाधवा (पंजाब), त्रिवेंद्र सिंह (उत्तर प्रदेश), प्रमोद कुमार (उत्तराखंड), हितेश डोलवानी (तेलंगाना), अजय जी.वी. (कर्नाटक) ने पुरुष वर्ग में, जबकि विद्या कुमारी (बिहार), विजया दीपिका (तेलंगाना), कंचन बान (राजस्थान), वी. सविता (कर्नाटक) और नतानिया जैन (दिल्ली) ने महिला वर्ग में खिताब हासिल कर अपनी काबिलियत साबित की। प्रतियोगिता के दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया। पुरुष वर्ग के क्लास 1 में जे.डी. मदान ने हरियाणा के संदीप डांगी को 3-1 से हराकर जीत हासिल की। वहीं, पंजाब के शुभम वाधवा ने मधु राम को 3-1 से और उत्तर प्रदेश के त्रिवेंद्र सिंह ने सुमित सहगल को 3-1 से पराजित किया। क्लास 6 में उत्तराखंड के प्रमोद कुमार ने ओडिशा के उदय कुमार को 3-0 से आसानी से हराया, जबकि क्लास 8 में तेलंगाना के हितेश डोलवानी ने महाराष्ट्र के विश्वा तांबे को एक कड़े और संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में बिहार की विद्या कुमारी ने राज्य लक्ष्मी को 3-0 से हराकर क्लास 1-3 का खिताब जीता। क्लास 4-5 में, तेलंगाना की विजया दीपिका ने शीतल बहन दर्जी को 3-0 से और राजस्थान की कंचन बान ने प्राची पांडे को 3-2 से हराया। क्लास 8 में, कर्नाटक की वी. सविता ने प्रगति केसरवानी को 3-1 से, तमिलनाडु की बेबी सहाना ने महक कौर को 3-0 से और दिल्ली की नतानिया जैन ने देविहानी वाहले को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव कमलेश मेहता के मुख्य आतिथ्य में और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जयेश आचार्य, मानलिसा मेहता और रिंकु आचार्य सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे। यह आयोजन देश में पैरा टेबल टेनिस के बढ़ते महत्व और युवा खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में सामने आया है, जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। प्रकाश/6 सितम्बर 2025