06-Sep-2025
...


:: पार्श्व कल्पतरु धाम पर नौ दिवसीय उत्सव का समापन, सैंकड़ों भक्तों ने लिया हिस्सा :: इंदौर (ईएमएस)। आज के समय में लोग अपने दुखों से कम, बल्कि दूसरों के सुख और संपन्नता से ज्यादा दुखी हो रहे हैं, जो कि एक ठीक बात नहीं है। यदि सुख चाहते हो तो अपने व्यवहार में सरलता लाइए, इससे जीवन अपने आप आसान हो जाएगा। यह विचार पश्चिम क्षेत्र पार्श्व कल्पतरु धाम में आयोजित नौ दिवसीय महापूजन उत्सव के समापन अवसर पर पूज्य अमित गुणा श्रीजी ने धर्म सभा में व्यक्त किए। धरणीधर पार्श्वनाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट एवं श्रीसंघ के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि पूज्य अमिझरा श्रीजी म.सा. की स्मृति में यह नौ दिवसीय संयम, तप और आराधना का महोत्सव आयोजित किया गया था, जिसका आज शांतिपूर्ण समापन हुआ। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्वेतांबर जैन समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समापन दिवस पर सुबह शांति पुष्टि विधान एवं श्री शांति स्नात्र महापूजन किया गया। शनिवार को महाप्रभाविक पूजन का आयोजन हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर महिला मंडल ने मनमोहक भजन और गीत प्रस्तुत किए। समापन दोपहर में स्वामिवात्सल्य (सामूहिक भोज) के साथ हुआ, जिससे इस दिव्य आयोजन को विराम मिला। प्रकाश/6 सितम्बर 2025