06-Sep-2025
...


:: क्लॉथ मार्केट वैष्णव विद्यालय में शिक्षकों के सम्मान के साथ हुआ भव्य आयोजन :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के प्रतिष्ठित क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी विद्यालय में अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार प्रो. राजीव शर्मा (विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य पी.जी. महाविद्यालय) थे, जिनका स्वागत पुष्पगुच्छ और बैज भेंट कर किया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य नवीन मुद्गल ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद संगीत समूह ने प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किए, और विद्यार्थियों ने भावपूर्ण भाषण तथा मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेंद्रजी नागर ने शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। मुख्य अतिथि प्रो. राजीवजी शर्मा ने अपने चिरपरिचित काव्यात्मक अंदाज में विद्यार्थियों को जीवन में मेहनत, अनुशासन और संस्कारों का महत्व समझाया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को आदरपूर्वक स्मरण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नागर, उपाध्यक्ष रवि सिंगी, सचिव मनीष बाहेती, प्राचार्य नवीन मुद्गल और उप-प्राचार्या श्रीमती रूपाली त्रिवेदी द्वारा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वैष्णव ट्रस्ट के कई ट्रस्टीगण भी मौजूद थे। यह समारोह सभी के लिए उत्साह, आनंद और प्रेरणा का संगम बनकर अविस्मरणीय बन गया। प्रकाश/6 सितम्बर 2025