राज्य
06-Sep-2025
...


:: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गणेश विसर्जन और भारी वर्षा की स्थिति की समीक्षा की :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मंत्रालय स्थित स्टेट सिचुएशन रूम से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट मोड पर रहने और अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर और भोपाल के कलेक्टर्स से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य देर रात तक पूरी मुस्तैदी से संपन्न किया जाए। वर्षा को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए और यदि आवश्यक हो तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ आपदा राहत का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के कारण किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आपदा मोचन दल को त्वरित कार्रवाई कर प्रभावितों को रेस्क्यू करने और पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/6 सितम्बर 2025