कचरा कैफे पर अपशिष्ट प्राप्त करने एवं निष्पादन की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने नगर निगम, भोपाल द्वारा 10 नंबर मार्केट में स्थापित अपने किस्म के पहले कचरा कैफे का औचक निरीक्षण किया और कचरा कैफे पर कचरा प्राप्त करने एवं निष्पादन आदि की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती मालती राय ने रविवार को सांय अरेरा कालोनी 10 नंबर मार्केट में नगर निगम, भोपाल द्वारा स्थापित अपने किस्म के पहले ‘‘कचरा कैफे’’ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती राय ने कचरा कैफे संचालक संस्था की प्रतिनिधि से चर्चा की और कचरा कैफे पर प्राप्त विभिन्न प्रकार के अपशिष्टों एवं निष्पादन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही कचरा कैफे पर कचरा प्राप्त करने हेतु संधारित रिकार्ड का भी कम्प्यूटर के माध्यम से अवलोकन भी किया। इस दौरान महापौर श्रीमती राय ने बिट्टन मार्केट व बोट क्लब कचरा कैफे के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और कचरा कैफे की जानकारी व्यापक पैमाने पर नागरिकों को उपलब्ध कराने व एप्प डाउनलोड कराने को कहा। हरि प्रसाद पाल / 07 सितम्बर,2025