अंतर्राष्ट्रीय
08-Sep-2025
...


बीजिंग (ईएमएस)। चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के झांजियांग की एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने 19 साल के प्रेमी को पहले मोहब्बत के जाल में फंसाया और पैसों के लिए गुलामी कराने वाले गिरोह को बेच डाला। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक स्थानीय पूल हॉल में हुई थी। लड़की हमेशा आकर्षक कपड़े पहनती और नकली डिजाइनर बैग्स के जरिए अमीरी का दिखावा करती थी। यही चीजें उस युवक को लुभा गईं। धीरे-धीरे लड़की ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और अपने कथित बिजनेस की कहानियां सुनाकर उसे प्रभावित किया। उसने युवक को म्यांमार में शानदार नौकरी दिलाने का वादा किया। प्रेम के जाल में फंसा युवक परिवार के विरोध के बावजूद फरवरी में उसके साथ थाईलैंड चला गया। थाईलैंड-म्यांमार बॉर्डर पर पहुंचने के बाद लड़की ने उसे अकेला छोड़ दिया और हथियारबंद लोगों के हवाले कर दिया। उन्होंने युवक के दस्तावेज और फोन छीनकर उसे एक सीक्रेट कैंप में कैद कर लिया। वहां उसका सिर मुंडवाया गया और उसे रोजाना 16 से 20 घंटे तक कंप्यूटर पर बैठाकर अपने ही देशवासियों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए मजबूर किया गया। जब वह काम में असफल रहा तो उसे लोहे की रॉड से पीटा गया। लगातार यातनाओं के कारण उसका वजन 10 किलो से ज्यादा घट गया और उसे सुनने में भी परेशानी होने लगी। स्थिति और बिगड़ी जब अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिवार से 43 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिवार ने जैसे-तैसे पैसा इकट्ठा कर जून 2025 में उसकी रिहाई कराई। इस बीच, धोखेबाज प्रेमिका म्यांमार से निकलकर थाईलैंड में 10 दिन छुट्टियां मनाती रही और फिर चीन लौट आई। लेकिन उसके लौटते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चार महीने की कैद से बाहर आने के बावजूद युवक अब भी डर और चिंता में जी रहा है और अक्सर उस बुरे दौर की यादें उसे सताती रहती हैं। सुदामा/ईएमएस 08 सितंबर 2025