-यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- मास्को से सभी तरह के व्यापार बंद करना चाहिए कीव,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाया है। वहीं, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप के टैरिफ का समर्थन किया है। जेलेंस्की का कहना है कि टैरिफ लगाकर ट्रंप ने सही किया है। जेलेंस्की ने टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि कई यूरोपीय देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है। रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि हाल ही में मोदी, पुतिन और चिनफिंग को एक-साथ एससीओ समिट में देखा गया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उन्होंने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर भारी टैरिफ लगाया है। जेलेंस्की ने कहा कि जो देश रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं, उनपर टैरिफ लगाना ट्रंप का अच्छा आईडिया है। जेलेंस्की के मुताबिक तीन हफ्ते पहले अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं बदला। रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है। वहीं, जेलेंस्की ने रूस से तेल और गैस खरीदने पर यूरोपीय देशों की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है पुतिन पर और ज्यादा दबाव डालने की जरूरत है। यह दबाव अमेरिका को डालना चाहिए। मैं सभी यूरोपीय सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं, लेकिन उनमें से कुछ देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं। यह कहीं से भी सही नहीं है, रूस से हर तरह की खरीददारी बंद करनी चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा पुतिन को रोकने के लिए रूस के साथ सारी डील बंद करनी होगी और यह काम सिर्फ ट्रंप ही कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि ट्रंप इसमें सफल होंगे। सिराज/ईएमएस 08सितंबर25