नई दिल्ली (ईएमएस)। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा है कि आईपीएल 2025 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते समय उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली से केवल क्रिकेट से जुड़े मामलों पर ही जरुरी बातें की। जितेश के अनुसार उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और उनका समय अन्य बातें कर खराब नहीं करना चाहते थे। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि विराट जैसे बड़े खिलाड़ी को ड्रेसिंग रुम में सामने से देखना ही उनके लिए बड़ी बात थी। साथ ही कहा कि हर एक बड़ा खिलाड़ी अपने लिए कुछ समय निकालना चाहता है क्योंकि उसके पास हमेशा ही लोग रहते है। इसलिए इधर-उधर की बातें कर उनका समय खराब करना ठीक नहीं होता। वो हमेशा ही किसी ना किसी से घिरा रहता है. जितेश ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान वह दूरी बनाकर रहे क्योंकि विराट एक बड़े खिलाड़ी हैं। इसलिए उनसे जो भी बात हुई वह क्रिकेट को लेकर ही हुई। इससे आगे उन्होंने कोई बात नहीं की। मेरे लिए उनसे बात करना ही बड़ी बात रही। मैं जानता हूं कि उनका स्तर क्या है। जितेश ने कहा “मैं उनसे केवल क्रिकेट के बारे में बात करता था। उनके प्रति सम्मान के कारण ही मैंने अपनी दूरी बनाए रखी। मैं उनके साथ केवसल उन बातों पर चर्चा करना पसंद करता था जिसका मुझे फायदा पहुंचे। मैंने बेकार की बातों में समय बर्बाद नहीं किया। वहीं विराट का कहना है कि जितेश ने उनसे कभी भ खुलकर बात नहीं की। साथ ही कहा कि मैं चाहता हूं कि वह मुझसे भी अन्य लोगों की तरह ही सभी प्रकार की बातें करे। जितेश ने आईपीएल में आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025