08-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर रहे रोलैंड बुचर का मानना ​​है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बाद से ही भारतीय टीम बदलाव से गुजर रही है। बुचर के अनुसार अभी भारतीय टेस्ट टीम के पास अभी केवल एक मैच विजेता बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। ऐसे में आने वाले समय में टीम को ऐसे और बल्लेबाज तलाशने होंगे। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो उसका सकारात्मक पक्ष है। टीम ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद भी टीम को सीरीज में कई अवसरों पर रोहित और विराट की कमी महसूस हुई। बुचर के अनुसार, भारत ने जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, वे भी अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, इसलिए, मुझे लगता है कि अगले कुछ साल भारत के लिए बदलाव के दौर से गुजरेंगे। उन्हें कुछ मैच विजेता बल्लेबाज तलाशने होंगे। इस समय टीम में एकमात्र मैच विजेत खिलाड़ी ऋषभ हैं। गिल का पहला टेस्ट 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था और उनके नेतृत्व में भारत ने जिस जोशपूर्ण प्रदर्शन का प्रदर्शन किया, उसकी उन्होंने खूब सराहना की गयी पर बुचर की राय अलग है। भारतीय कप्तान के रूप में गिल के पहले कार्यकाल का विश्लेषण करते हुए बुचर ने दावा किया कि इंग्लैंड की पिचों की अनुकूल प्रकृति के कारण गिल के लिए यह आसान था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि शुभमन गिल कप्तानी के लिहाज से युवा हैं। इसलिए उन्हें खेल की कप्तानी करना सीखना होगा। वह एक नई टीम के कप्तान हैंउन्हें खुद को एक कप्तान के रूप में पहचानना होगा। उन्हें नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा और अपनी पहचान बनानी होगी जो आसान नहीं होगा। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025