राज्य
08-Sep-2025
...


* कमला नेहरू महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा आयोजित * रक्तदान के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध कोरबा (ईएमएस) रोटरी क्लब ऑफ कोरबा एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 9 सितंबर को कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा में विशाल रक्तदान अभियान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा अध्यक्ष रोटे. नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि रक्तदान से असंख्य जीवन बचाए जा सकते हैं और यह अभियान जरूरतमंदों की सेवा का माध्यम बनेगा। सचिव रोटे. संतोष जैन ने कहा कि शिविर में आने वाले सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं कोषाध्यक्ष रोटे. भूमिका अग्रवाल ने नगरवासियों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। आयोजन का संचालन प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटे. मनीष अग्रवाल एवं रोटे. नितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा। 08 सितंबर / मित्तल