राज्य
08-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) 08 सितंबर को भाजपा जिला कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। कोरबा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला 17 सितंबर सोमवार को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई हैं। कार्यशाला में मुख्य वक्ता बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह व कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू व संयोजक डॉ. राजीव सिंह की गरिमामय उपस्थिति होगी। 08 सितंबर / मित्तल