राज्य
08-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर में लगातार टलती जा रही सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त मामले की सुनवाई आज 9 सितंबर को होगी। पिछली तारीखों पर सुनवाई लगातार समयाभाव के चलते टल रही थीं। बता दें कि गत फरवरी माह में हाइकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन के साथ ही पूरी प्रक्रिया को आरक्षण नियमों के विरुद्ध बताते हुए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में हुई नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति को शून्य घोषित कर दिया था। जिसके चलते अस्पताल में नौकरी कर रहे 120 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी खत्म हो गई थी। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के गड़बड़ाने की शंका जाहिर करते हुए रिव्यू पिटीशन दायर की है। मामले में शासन की ओर से जवाब पेश हो चुका है। अब इस पर अंतिम बहस होनी है जो कि कई वार टल चुकी है। अब आज इस पर अंतिम बहस होगी। आनन्द पुरोहित/ 08 सितंबर 2025