अफ्रीकी टीम ने 27 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती हैम्पशायर (ईएमएस)। जैकब बेथेल,जो रुट के शतकों के बाद जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी की सहायता से इंग्लैंड ने यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से हरा दिया। ये दक्षिण अफ्रीकी की रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी हार है हालांकि उसने सीरीज के पहले और दूसरे एकदिवीसीय को जीत था इस कारण उसे सीरीज में 2-1 से जीत मिली है। 27 साल में यह पहला अवसर है। जब दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराया है। तीसरे एकदिवसीय की बात करें तो मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। इंग्लैंड ने बेथेल के 110 और रुट के 100 रनों की सहायता से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 62 रन बनाये। वहीं जेमी स्मिथ ने 62 रन बनाए। वहीं इसके बाद 415 रनों के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी और 20.5 ओवर में ही केवल ज 72 रनों पर आउट हो गयी। उसकी ओर से केवल कॉर्बिन बोश ही 20 रन बना पाये। वहीं मेजबान टीम की ओर से आर्चर ने 9 ओवर में 18 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि आदिल रशीद ने 3 और ब्रायडन कार्स ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025