कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर निगम कार्यालय में महापौर संजू देवी राजपूत से मुंगेली जिले से आए देवांगन समाज के अनेक सदस्य भेंट-मुलाकात करने पहुंचे। समाज के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया और महापौर बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर देवांगन समाज के लोगों ने महापौर संजू देवी राजपूत से सामाजिक समरसता, क्षेत्रीय विकास, और जनकल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने मिलकर समाज के हर वर्ग को विकास के साथ जोड़ने तथा नगर में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प भी लिया। महापौर संजू देवी राजपूत ने देवांगन समाज के इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज का सहयोग लोकतंत्र की मजबूती और सामाजिक एकता को और प्रगाढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन हमेशा समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेगा। देवांगन समाज ने भी सामाजिक समरसता एवं जनहित के विकास कार्यों में महापौर संजू देवी राजपूत का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात ने क्षेत्र में भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। यह आयोजन नगर विकास के लिए सहयोग और समाजसेवा की भावना को एक नए आयाम पर ले जाने का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आएगा। 08 सितंबर / मित्तल