राज्य
08-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में सूरजपुर जिले से आए 12 हाथियों का दल गत रात्रि ग्राम मदनपुर से आगे बढक़र ग्राम मोरगा क्षेत्र में पहुंच गया है, जबकि 26 हाथी सफोदा बीट के ग्राम सलईगोट पहुंच गए हैं। 26 हाथियों के दल ने यहां पहुंचते ही भारी उत्पात मचाया और ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। जानकारी के अनुसार हाथियों के उत्पात से 17 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। जिनकी फसल को हाथियों ने बुरी तरह चौपट कर दिया है। हाथियों के यहां आने तथा उत्पात मचाकर फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी जब ग्रामीण को लगी तब तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निगरानी में जुट गए हैं। 12 हाथियों का दल ने ग्राम मोरगा पहुंचने से पहले रास्ते में कई किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों द्वारा लगातार फसल रौंदे जाने से क्षेत्रवासी काफी हलाकान हैं। उधर एतमानगर रेंज के मड़ई क्षेत्र में भी 26 हाथियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह दल खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। 08 सितंबर / मित्तल