- परिवार में इकलौती बेटी थी किशोरी - मां- पिता के तलाक के बाद से रहती थी तनाव में भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके के लालघाटी में स्थित ओम नगर कॉलोनी में रहने वाली 14 साल की स्कूली छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी का सही कारण साफ नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस की शुरुआती जॉच में सामने आया है, कि छात्रा के माता-पिता का तलाक हो चुका है, वह अपने पिता, दादा- दादी के साथ रहती थी। माता-पिता के तलाक के बाद वह काफी तनाव में रहती थी, और काफी गुस्सा भी करती थी। फिलहाल कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ओमनगर कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र खूशलानी व्यापारी है। उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, और उनकी इकलौती बेटी रेचल खूशलानी (14) उनके पास ही रहते हुए घर के पास ही एक निजी स्कूल से पढ़ाई कर रही थी। पिता के कारोबार के चलते छात्रा अधिकतर समय अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। उसका घर में कमरा भी अलग था। बीते दिन जितेंद्र काम के चलते रोजाना की तरह सुबह के समय घर से निकल गए थे। घर में दादा- दादी और उनकी बेटी थी। शाम के समय दादा ने कमरे में जाकर देखा तो उन्हें रेचल का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना जितेंद्र को देने के साथ ही जैसै-तैसे उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया है। जॉच टीम ने बताया की फिलहाल सदमें में होने के कारण परिजनो के बयान दर्ज नहीं किये जा सके है। शुरूआती जॉच में सामने आया है कि मां- पिता के तलाक होन के बाद से रेचल काफी गुस्सेल स्वभाव की हो गई थी। अधिकतर वह अपने कमरे में अकेली रहती थी। आंशका है की इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस का कहना है की जॉच पूरी होने के बाद ही सही कारणो का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 8 सितंबर