क्षेत्रीय
09-Sep-2025
...


कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ महिलाओं ने पुनः खोला मोर्चा कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम स्थित एसईसीएल कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक बार फिर आंदोलन में ग्रामीण डट गए हैं। तालाबंदी कर गेट के सामने खाट लगा व बर्तन रखकर रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अपनी मांगों को बुलंद करते हुए महिलाओं ने एक बार पुनः मोर्चा खोल दिया है। आंदोलन से एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों को सकते में ला दिया है। आंदोलन कर रही महिलाओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वे विगत 22 वर्षों से भूमि के एवज में मिलने वाले रोजगार के लिए प्रयासत् हैं, लेकिन एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा बार-बार गुमराह व झुठा आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे वे मानसिक एवं आर्थिक स्थिति से त्रस्त हो चुके हैं। उनका कहना है कि हम लोग एसईसीएल कार्यालय में जानकारी के लिए जाते हैं, तो कुछ भी नहीं बताया जाता है। डांट-फटकार कर बाहर निकाल दिया जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस को सामने लाकर ग्रामीणों को दबाया जाता है। ताकि भू-विस्थापित किसान एसईसीएल के ऊपर कोई दबाव न डाले। दबाव डालने वालों को जेल भेज दिया जाता है। सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा एफआईआर दर्ज करवा दिया जाता हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत कोल उत्पादन ठप्प, जीएम ऑफिस के सामने व छोटा गेट में ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन की बात कही है। 09 सितंबर / मित्तल