08-Sep-2025
...


- विवाहिता ने चूहेमार दवा खाकर की आत्महत्या भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में एक व्यक्ति की सदिंग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस को अशंका है की मृतक ने शराब में जहरीला पदार्थ पी लिया था। फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जॉच की जा रही है। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम अमरोद में रहने वाला संदीप विश्कर्मा पिता प्रहलद चंद (25) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। बीती रात उसके भाई सुधीर विश्वकर्मा को परिचित ने फोन पर सूचना देते हुए बताया की संदीप तुमड़ा जोड़ पर नशे की हालत में बेहोश पड़ा है। खबर मिलने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये निजी अस्पातल लेकर पहुचें, जहॉ उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे चिरायु अस्प्ताल रेफर कर दिया गया। वहॉ उपचार के दौरान रात करीब दो बजे संदीप की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस को जानकारी मिली की मृतक ने शराब में जहर मिलाकर पिया था। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि उसने जहर क्यो खाया था। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है, कि आखरी बार में उसके साथ कौन था। उधर बागसेवनिया इलाके में एक विवाहिता ने चूहेमार दवा खाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार बागमुंगालिया में रहने वाला सोनू पवार ड्रायवरी का काम करता है। उसकी पत्नि पिंकी पवार (32) घरेलू महिला थी। दो दिन पहले पिंकी ने घर में रखी जहरीली चूहामार दवा खा ली थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही मामलों में संबधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 8 सितंबर