08-Sep-2025
...


- शराब-पैसे का लालच देकर युवको पर डालता था अप्राकृतिक संबध बनाने का दबाव - संबध बनाने से पहले करता था किन्नर का वेश धारण भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात इलाके के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय कमल नेपाली की हत्या के मामले में पुलिस ने 60 साल के आरोपी रेलकर्मी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। पूछताछ में सामने आया की आरोपी ओमप्रकाश पर युवाओं को पैसे और शराब का लालच देकर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाता था। ।पुलिस की जाँच में यह भी पता चला है कि आरोपी ओमप्रकाश रेलवे में नौकरी के साथ-साथ तंत्र-मंत्र भी करता था। इससे संबधित कई वीडियो पुलिस को उसके मोबाइल से मिले हैं। हैरानी की बात यह है, कि वह अप्राकृतिक कृत्य करने से पहले किन्नर की वेशभूषा धारण कर लेता था। पुलिस के अनुसार, करीब तीन महीने पहले उसने एक युवक का गुप्तांग भी काट दिया था। जांच में पता चला कि आरोपी ओमप्रकाश ने मृतक कमल नेपाली को अपने सरकारी आवास पर सेवादार बनाकर रखा था। जब उसने कमल नेपाली पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव डाला और कमल ने इनकार किया तब ओमप्रकाश ने उसकी हत्या कर दी। मृतक कमल नेपाली मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, और हबीबगंज नाके के पास रहकर काम करता था। तीन दिन पहले उसका शव रेलवे कॉलोनी में मिला था। पुलिस ने जॉच में हाथ लगे सुरागो के आधार पर संदेही ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें हत्याकांड का खुलासा हो गया। आरोपी की करतुतें सामने आने पर पुलिस अभी भी कई बिंदुओ पर बारीकी से जाँच कर रही है। जुनेद / 8 सितंबर