08-Sep-2025
...


-प्रदर्शन के कारण लगा जाम भोपाल (ईएमएस) । राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मार दिया। इस घटना से नाराज लोगों ने गौतम नगर थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने तत्काल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए है। घटना सोमवार रात लगभग 9.15 बजे की है। जुलूस आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की तरफ आ रहा था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चौराहे पर चल समारोह रोककर जमकर नारेबाजी की। इसके चलते वहां जाम लग गया है। जिसके चलते चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जुनेद/08सितंबर2025