08-Sep-2025
...


:: वरिष्ठ राजनीतिक फोटोग्राफर ने वर्कशॉप में साझा की अपनी तीन दशक की फोटो जर्नी :: इंदौर (ईएमएस)। देश के जाने-माने राजनीतिक फोटोग्राफर अनिल शर्मा ने कहा है कि नई तकनीक ने भले ही फोटोग्राफी को आसान बना दिया हो, लेकिन एक यादगार तस्वीर के लिए बेहतर नज़र और धैर्य का होना बेहद ज़रूरी है। वे स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा इंदौर में आयोजित एक वर्कशॉप में फोटोग्राफी की नई चुनौतियों पर बात कर रहे थे। पिछले तीन दशक से इंडियन एक्सप्रेस, नई दिल्ली में चीफ फोटोग्राफर के पद पर कार्यरत शर्मा ने दस से अधिक प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ फोटो जर्नलिस्ट नहीं, बल्कि ऐसे जर्नलिस्ट हैं जो एक तस्वीर के माध्यम से हज़ार शब्दों को बयां कर देते हैं। एक बेहतर क्लिक के लिए पागलपन की हद तक का जुनून होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने एक तस्वीर के लिए घंटों तक भूखे-प्यासे इंतज़ार किया है। शर्मा ने वर्तमान समय की चुनौतियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अखबारों के पृष्ठ कम होने और मोबाइल फोटोग्राफी के बढ़ते चलन से पारंपरिक फोटोग्राफी पर असर पड़ा है। आज के दौर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए फोटोग्राफरों को कुछ हटकर काम करना होगा। वर्कशॉप के दौरान, अनिल शर्मा ने स्लाइड्स के माध्यम से अपने चर्चित फोटोग्राफ्स दिखाए और उनके पीछे की कहानियाँ साझा कीं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रणव मुखर्जी, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी सहित कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरों की कहानी सुनाई। प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का स्वागत संजय मालवीय, विवेक आर्य, पीयूष खत्री, धीरज वर्मा और पंकज क्षीरसागर ने किया, जबकि वर्कशॉप के संयोजक पुष्कर सोनी ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/8 सितम्बर 2025