मनोरंजन
09-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने दोस्त संजय दत्त के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभव सांझा किए। दोनों ने नए एक्टर्स को लेकर भी शो के दौरान बात की। कपिल शर्मा ने कहा कि आप लोगों ने कई मल्टीस्टारर फिल्में की हैं, लेकिन अब क्यों मल्टीस्टारर फिल्में नहीं बनतीं? इसपर संजय दत्त ने कहा कि अब एक्टर्स को एक दूसरे को लेकर काफी इनसिक्योरिटी होती है। सुनील शेट्टी ने संजय दत्त की इस बात पर हामी भरी। संजय दत्त ने नए एक्टर्स के बारे में बात करते हुए चैलेंज वाली टोन में कहा कि पहले 40 साल यहां (इंडस्ट्री) टिक के तो दिखाओ। सजंय दत्त ने नए एक्टर्स के बार में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि आजकल लोगों में बहुत इनसिक्योरिटी है। अपने प्राइम में मैं दिलीप साहब, संजीव कुमार और शमी अंकल के साथ काम किया है और कोई भी इनसिक्योरिटी नहीं थी, बल्कि उन लोगों से मैंने बहुत कुछ सीखा। अगर अन्ना (सुनील शेट्टी) मेरी लाइन्स बोल देते थे या मैं उनकी लाइन्स बोल देता था, तो कोई दिक्कत नहीं होती थी क्योंकि हमें लगता था कि फिल्म अच्छी होनी चाहिए। इस बात पर सुनील शेट्टी ने कहा कि पहले लोग एक दूसरे की प्रशंसा करते थे। संजय दत्त ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हमारी क्या दुश्मनी है कि हम सोचते हैं कि दूसरे कि फिल्म न चले। सबकी फिल्में चलनी चाहिए। आप जितना हंबल होते हैं, उतना आगे बढ़ते हैं। नए एक्टर्स एक हिट में पागल हो जाते हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि पहले 40 साल यहां (इंडस्ट्री) टिक कर तो दिखाओ।” वहीं, सुनील शेट्टी ने कहा कि जब उनकी फिल्म बलवान चल गई थी तब लोगों ने कहा था कि वो बकवास एक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने संजय दत्त, गोविंदा, सनी देओल और अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा माना और एक्टिंग सीखी। सुदामा/ईएमएस 09 सितंबर 2025