मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि एशिया कप के लिए टीम के पास कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे अच्छे स्पिनर है। अरुण के अनुसार यूएई की पिचों पर स्पिनरों को सहायता मिलती है जिसको भारतीय टीम पहले मैच में तीनो स्पिनरों को जगह दे सकती है हालांकि ये हालातों पर भी निर्भर रहेगा। भारतीय टीम पहले मैच में बुधवार को यूएई के खिलाफ उतरेगी। अरुण ने बताया, रहस्यमयी स्पिनर वरुण एक बेहतरीन टी20 गेंदबाज रहे है। वह मैच विजेता गेंदबाज हैं , चाइनामैन स्पिनर कुलदीप और अक्षर पटेल भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। अक्षर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, ऐसे में उनका उपयोग एक ऑलराउंडर के तौर पर किया जा सकता है। अगर विकेट थोड़े प्रभावी रहे तो तीनों ही स्पिनरों को शामिल किया जा सकता है। अरुण ने आगे कहा, अक्षर के पास अनुभव है और वे काफी प्रभावी है पर पिच की स्थिति पर भी काफी कुछ आधारित रहेगा। ऐसे में केवल दो की जगह तीनों को को ही टीम उतारना चाहेगी। गिरजा/ईएमएस 09 सितंबर 2025