चेन्नई (ईएमएस)। साउथ जोन की टीम ने 11 सितंबर से होने वाले दिलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए नारायण जगदीसन और देवदत्त पडिक्कल की जगह पर कर्नाटक के आर स्मरण और तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया। जगदीसन और पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए टीम में शामिल किया गया है, इस कारण ये दोनो ही दिलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल 11 सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा। जगदीशन और पडिक्कल ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । ऐसे में इन दोनो के नहीं होने से साउथ जोन को झटका लगा है। जगदीशन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 197 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि पडिक्कल ने भी दोनों पारियों में 57 और नाबाद 16 रन बनाये थे। दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए साउथ जोन की टीम: मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), रविचंद्रन स्मरण, काले एम, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निज़ार, आंद्रे सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय, बासिल एनपी। गिरजा/ईएमएस 09 सितंबर 2025