09-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर पहली बार अपनी बात रखी है। श्रेयस ने कहा कि अगर चयन की उम्मीद हो और फिर भी अवसर नहीं मिले तो निराशा होती ही है पर कहा कि हमें अपनी टीम की भलाई के लिए काम करते रहना चाहिए। अय्यर ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने को बेहतर बनाने के प्रयास करते रहना चाहिये। वहीं ये भी समझना होगा कि अगर चुने गए खिलाड़ी टीम के लिए लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उनका खेलना ही ठीक रहता है। श्रेयस को इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो अनौपचारिक चार-दिवसीय टेस्ट मैचों के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया है। अय्यर ने कहा, ‘‘यह तब निराशाजनक होता है जब आप जानते हैं कि आप टीम की अंतिम एकादश में जगह पाने के अधिकारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसके साथ ही जब आप जानते हैं कि कोई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है, तो आप उनका समर्थन करते हैं क्योंकि टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना है।’’ आपको मौका नहीं मिलता है तो आपको यह देखना होगा कि आप अपना काम बेहतर तरीके से करते रहें। ऐसा नहीं है कि आपको तभी प्रदर्शन करना है जब कोई देख रहा हो। अय्यर ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब कोई नहीं देख रहा होता है, तब भी आपको अपना काम करते रहना होगा। यही ईमानदारी है।’’ अय्यर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के अहसास को सबसे बेहतर बताया है। गिरजा/ईएमएस 09 सितंबर 2025