राज्य
09-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग सत्यम कुलश्रेष्ठ उर्फ सैम को अरेस्ट किया है। वह ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था। जांच में कई एजेंट्स और पीड़ित सामने आए। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक साइबर ठग, सत्यम कुलश्रेष्ठ उर्फ सैम, को अरेस्ट किया है। आरोपी ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल फोन और उसके बैंक से जुड़े कई अहम सबूत भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोयल ने साइबर सेल में शिकायत दी कि नवंबर 2024 में उनकी पहचान एक महिला, नेहा शर्मा, से एक फ्रेंडशिप वेबसाइट पर हुई। महिला ने खुद को गुरुग्राम निवासी बताया और उन्हें स्प्रेडेक्स ग्लोबल लिमिटेड नामक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए निवेश करने के लिए राजी किया। बता दें, 15 जनवरी 2025 को शिकायतकर्ता ने पहले 8 लाख रुपये निवेश किए। ऐप पर जल्द ही एक लाख का नकली मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद नेहा ने उन्हें और निवेश करने के लिए उकसाया। शिकायतकर्ता ने किस्तों में 24 लाख 49 हजार रुपये तक निवेश कर दिए। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/सितम्बर /2025