नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने सराय काले खां आईएसबीटी से लापता हुए 6 महीने के बच्चे को 48 घंटे में बचा लिया। जांच में पुलिस ने आगरा से बच्चे को बरामद किया और बच्चा चोरी व तस्करी में लिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार किया। राजधानी दिल्ली के सराय काले खां स्थित आईएसबीटी से लापता हुए 6 महीने के बच्चे को दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर बचा लिया है। इस दौरान एसआईटी ने बच्चा चोर के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एसआईटी ने लापता हुए 6 महीने के बच्चे को आगरा से बरामद किया। इसके अलावा पांच अन्य बच्चों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया। मामले में गिरफ्तार किये गये गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि इस रैकेट का नेटवर्क कई अन्य राज्यों से भी जुड़ा हुआ है। मामले में 22 अगस्त को शिकायतकर्ता सुरेश ने बताया कि वो यूपी के बांदा के रहने वाला है। वो परिवार के साथ आईएसबीटी सराय काले खां पर ठहरा हुआ था। उसके परिवार में 4 बच्चे और पत्नी थे। इनमें छोटा बेटा मात्र 6 महीने का है। उसने बताया कि रात करीब 11 बजे वे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सो रहे थे। इसी दौरान जब उनकी आंख खुली तो उनका बच्चा गायब था। इसके उसने पुलिस थाना सनलाइट कॉलोनी में एफआईआर दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। मामले में एसआईटी ने शुरू से जांच शुरू की। एसआईटी ने आईएसबीटी सराय काले खां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सीसीटीवी में दो संदिग्धों को बच्चे को ले जाते देखा। इसके बाद एसआईटी इस फुटेज और मुखबिरों के माध्यम से एक आरोपी वीरभान को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि आगरा के रहने वाले रामबाबू ने उसे 5-6 महीने का बच्चा लाने का कहा था जिससे उसे बेचा जा सके। उसने बताया कि उसके साथ उसका ससुर कालीचरण भी आईएसबीटी सराय काले खां गया था। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/सितम्बर /2025