09-Sep-2025
...


कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्कॉलरशिप और प्रीमियम प्रोग्राम का मौका ग्वालियर ( ईएमएस ) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अपने प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) का शुभारंभ किया। यह देशभर में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक इवेंट माना जाता है। एंथे 2025 का उद्देश्य छात्रों को चुनौतियों से निपटने और असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित करना है। एईएसएल के अकादमिक प्रमुख और बिजनेस हेड डॉ. एच.आर. राव ने कहा, “एंथे अब छात्रों के लिए आशा की पहचान बन चुका है। इस साल इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च किया गया है। यह प्रीमियम स्कॉलरशिप टेस्ट विशेष रूप से जेईई एडवांस्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। टेस्ट कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है और इसमें 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप और कैश प्राइज का अवसर मिलेगा। एंथे 2025 में कुल 250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग करियर के लिए छात्रों के लिए सहायक साबित होंगे। राजेश शर्मा, 09 सितम्बर, 2025