09-Sep-2025
...


:: 21 सितंबर को निकलेगी पूर्वी क्षेत्र के 50 से अधिक संगठनों की भव्य कलश यात्रा :: इंदौर (ईएमएस)। महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर, पूर्वी क्षेत्र के अग्रवाल समाज द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के लिए पहला निमंत्रण आज खजराना गणेश मंदिर और कुलदेवी महालक्ष्मी को दिया गया। यह कलश यात्रा रविवार, 21 सितंबर को शाम 5 बजे निकाली जाएगी, जिसमें क्षेत्र की 50 से अधिक कॉलोनियों के अग्रवाल संगठन हिस्सा लेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक गणेश गोयल ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए भगवान गणेश से रिद्धि-सिद्धि के साथ पधारने की प्रार्थना की गई। वहीं, कुलदेवी महालक्ष्मी से समाज में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखने की कामना की गई। निमंत्रण देने के लिए बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे, जिनमें प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल और अजय गोयल, समन्वयक गोविंद मंगल और अजय मित्तल, साथ ही दिलीप गर्ग, मनोहर अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, और मोहन अग्रवाल जैसे कई प्रमुख लोग शामिल थे। यह कलश यात्रा महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और सामाजिक समरसता को दर्शाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रकाश/09 सितम्बर 2025