09-Sep-2025


देहरादून (ईएमएस)। कांवली दशहरा कमेटी की बैठक शक्ति सिंह पुंडीर के कांवली स्थित निवास पर आयोजित की गई और बैठक में दसवें दशहरा मेला व रावण दहन कार्यक्रम के लिए ठाकुर शक्ति सिंह पुंडीर को कमेटी का अध्यक्ष व भाजपा नेता अमित कपूर को कांवली दशहरा कमेंटी का संरक्षक चुना गया। इस अवसर पर अमित कपूर ने फूल माला पहनाकर शक्ति सिंह पुंडीर को अध्यक्ष घोषित किया सभी कमेटी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अमित कपूर ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास रहेगा और प्रभु श्रीराम हमारे आराध्य है इस पावन कार्य में उनका आशीर्वाद भी मिलेगा है और अमित कपूर ने बताया कि दशहरा मेले व रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन साधु राम इंटर कॉलेज कांवली में किया जाएगा। अमित कपूर ने बताया कि रावण का पुतला 50 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10 साल पूरे हो गए हैं यह कार्यक्रम शुरू किया गया था। अमित कपूर ने बताया कि लंका दहन का भी आयोजन किया जाएगा जिससे कार्यक्रम में और रौनक आ जाएगी जिसके लिए आतिशबाजी का कार्यक्रम एक घंटे पहले शुरु हो जाएगा और साथ साथ झांकी और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 सितम्बर 2025