देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड क्रांति दल के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमित डंगवाल ने जिलाधिकारी से दिव्यांगजनों की तीन सूत्रीय समस्याओं को जल्द निस्तारित करने की मांग की है। कहा कि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो दल आंदोलन करेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास में बीते दिनों में दिव्यांग जन संवाद कार्यक्रम किया गया था और जिसमें पुरानी बातों को दोहरा कर कार्यक्रम को पूर्ण विराम दे दिया गया और जनता को यह समझा दिया गया था कि सब कुछ सही चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाए। अन्यथा दल आंदोलन करने के लिए विवश होगा। उन्होंने कहा कि गाँधी शताब्दी चिकित्सालय में जिलाधिकारी ने डीडीआरसी का उद्घाटन किया गया, जिसमें डीडीआरसी ऑफिस का मोबाईल नंबर जारी किया है, जिसमें दिव्यांगों को आय प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा प्रारम्भ हुई है और साथ ही दिव्यांगों को उपकरण भी दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिस भी दिव्यांगों को उपकरण नहीं मिल पाये उन्हें फोन से सूचित किया गया और उनके पास उपकरण भी पहुंचाये गये। वर्तमान समय में जिलाधिकारी दिव्यांगों के लिए धरातल पर उतर कर आये हैं, इसके लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए राज्य पुरस्कार वितरण के सम्बन्ध में वर्तमान समय में हर एक दिव्यांग को चाहे वह किसी भी कैटेगरी का हो, उसे राज्य सरकार द्वारा पुरूस्कार लेने की चाहत रहती है, लेकिन केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार पुरूस्कार केवल मात्र उन्हीं दिव्यांगों को देती है जो किसी फाउण्डेशन से अथवा क्रिकेट के खेल से जुड़े व्यक्ति को पुरस्कार देने के लिए तत्पर रहती है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 सितम्बर 2025