देहरादून (ईएमएस)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, देहरादून के प्रबंधन समिति सदस्य व मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन डॉ. अनिल वर्मा ने सिडकुल, हरिद्वार स्थित एएलएफ इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियरों , प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दो दिवसीय फायर सेफ्टी, भूकंप, भूस्खलन, बादल फटना, त्वरित बाढ़, भूस्खलन, शत्रु देश से युद्ध के दौरान अग्नि बमों,अति विस्फोटक बमों, प्राकृतिक अथवा मानवकृत आपदाओं के उचित प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अनिल वर्मा को एएलएफ प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फायर सेफ्टी के तहत आग बुझाने के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित रासायनिक अग्निशमन यंत्रों के संचालन का कुशल प्रशिक्षण दिया। इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू रोप रेस्क्यू ,फर्स्ट एड, सीपीआर एवं आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। घर अथवा कार्यस्थल पर हार्ट अटैक से ग्रस्त मृतप्राय व्यक्ति को पुनर्जीवित करने की अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) का विधिवत् प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सर्च एंड रेस्क्यू के तहत् घायलों को ढूंढने तथा दुर्घटना स्थल से सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए ले जाने के इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान प्रेरणा व्याख्यान के तहत् अब तक 155 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि डॉ. अनिल वर्मा ने रक्तदान करने की आवश्यकता, प्रक्रिया व रक्तदान करने के लाभ सहित एनीमिया, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, सिकल सेल, डेंगू कंट्रोल, टीबी, स्नेक बाईट, डॉग बाईट तथा नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 सितम्बर 2025