राष्ट्रीय
09-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक्स पर अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2025 को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी दिन से आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की भी शुरुआत की जा रही है, जो 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने समस्त देशवासियों से यह आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इस जागरूकता अभियान का हिस्सा अवश्य बनें। अपनी एक्स पर किए गए पोस्ट पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से 17 सितंबर 2025 को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी दिन से आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की भी शुरुआत होगी, जो 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस वर्ष का प्रमुख उद्देश्य एवं थीम निम्नलिखित हैं– * मोटापा घटाने पर ज़ोर देते हुए चीनी और तेल का सीमित सेवन * प्रारंभिक बचपन की देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) – “पोषण भी, पढ़ाई भी” * शिशु एवं छोटे बच्चों की आहार पद्धतियां (IYCF) * पोषण और बच्चों की देखभाल में पुरुषों की भागीदारी (Men-streaming) * स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा (Vocal for Local) इसके साथ-साथ, देशभर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन हेतु विशेष पंजीकरण मुहिम तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, CHC आदि में 75,000 हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहाँ विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मेरा समस्त देशवासियों से यह आग्रह है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में इस जागरूकता अभियान का अवश्य हिस्सा बनें। संदीप/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/सितंबर/2025