खेल
10-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंग्लैंड दौरे में चोटिल होने के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आजकल बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तेजी से उबर रहे हैं। वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्थ के बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापस कर सकते हैं। चोटिल होने के कारण ही एशिया कप से भी बाहर हैं। ऋषभ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में रखा है। ऋषभ अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे। यह सीरीज 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगी और फिर 10 से 14 अक्टूबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी नहीं कर पाते हैं तो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम सीमित ओवरों के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। उसे 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तीन एकदिवसीय मैच और उसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। गिरजा/ईएमएस 10 सितंबर 2025