जमैका (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने खुलास किया है कि साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जब उनसे संपर्क किया था। तब वह बेहद निराश होने के कारण मन बहलाने के लिए एक नाइट कलब गये हुए थे। गेल के अनुसार उन दिनों विश्व कप में मिली हार के बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी कारण वह क्रिकेट से दूर होने के कारण परेशान थे। इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, साल 2011 में जब उन्हें आरसबी से फोन आया तो वह एक नाइट क्लब में गये हुए थे। विश्वकप में हार के साथ ही मुझे चोट भी आई हुई थी। इसी कारण मैं बहुत निराश था। गेल ने कहा, ‘मुझे कॉल आया। दूसरी ओर विजय माल्या और अनिल कुंबले थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिट हूं। मैं सोच रहा था कि क्या यह सब कुछ सच में हो रहा है। मैंने जवाब दिया- हां, मैं फिट हूं। उन्होंने कहा- अगर आप फिट हैं तो कल आप दूतावास जाइए और वीजा ले लीजिए। फिर मैंने कहा, लेकिन कल तो शनिवार है। तब उन्होंने कहा उसकी चिंता मत करो। बस तैयारी करो। अगले दिन मैं उठा, अपना वीजा लिया और उसके बाद अपनी फ्लाइट पकड़ी।’ आईपीएल में आरसीबी जुड़ने के बाद गेल के लिए ये सत्र बहुत ही अच्छा रहा। उन्हें तब आरसीबी से खेलने का अवसर मिला जब वह पूरी तरह निराश थे। उन्होंने अवसर का लाभ उठाते हुए सत्र के 12 मैच में 608 रन बना दिये। इनमें 2 शतक भी शामिल थे। गिरजा/ईएमएस 10 सितंबर 2025