यह यात्रा 11 दिनों में 13 जिलों से गुजरेगी, आकाश और गौतम कर रहे नेतृत्व पटना,(ईएमएस)। यूपी की पूर्व सीएम मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा निकाल रही है। बसपा की बिहार इकाई के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा है यात्रा बुधवार को कैमूर से शुरू होगी और अगले 11 दिनों में 13 जिलों से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम कर रहे हैं। आकाश आनंद सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे। अनिल कुमार ने कहा कि 11 दिनों में यात्रा 13 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा कैमूर जिले से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी, जिसमें कैमूर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जैसे जिले शामिल हैं। यह यात्रा महज शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और अधिकार दिलाने का प्रयास है। बसपा ने बयान जारी कर कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बी आर आंबेडकर के सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण और उनके संवैधानिक मूल्यों को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाना है। बसपा ने अपने वायदे का जिक्र करते हुए कहा है कि जिसकी जितनी जनसंख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी तय की जाएगी और विधानसभा की 243 सीट पर सामाजिक न्याय की यही नीति अपनाई जाएगी। राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि बीते 40 साल में इन दलों ने सिर्फ बिहार की जनता को ठगा है, न पलायन रुका, न बेरोजगारी की समस्या हल हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने जाति-आधारित सर्वेक्षण करवाया है, लेकिन वह पिछड़े वर्गों की राजनीतिक भागीदारी तय करने में विफल रही है। बसपा कई जातियों की जनसंख्या के अनुपात में टिकट आवंटित करेगी। उन्होंने कहा कि बसपा बिहार में सरकार बनाएगी। गांवों और कस्बों में माहौल बनाने के लिए हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर संगठित किया जा रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और बसपा ने अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और किसी से भी गठबंधन से इनकार किया है। सिराज/ईएमएस 10सितंबर25 -----------------------------------