राज्य
16-Sep-2025
...


भोपाल से अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में आई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम ने हादसे की जांच शुरू की इन्दौर (ईएमएस) कल रात इन्दौर के एरोड्रम रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर के ह्रदय विदारक हादसे में घायलों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हॉस्पिटल पहुंच देखा और हादसे से प्रभावित परिवारों और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा को निर्देश दिए कि पीड़ितों के इलाज में कोई कमी न रहे और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री ने वर्मा हास्पिटल में भर्ती हादसे के पीड़ितों संदीप बिंझवार और अनिल नामदेव के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली तथा डॉक्टरों से उनके हालत के बारे में चर्चा की। बता दें कि इस हादसे की जांच हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल से अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इंदौर के एरोड्रम थाने पहुंच चुके हैं। यह टीम इस ट्रक दुर्घटना की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री को दी जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 16 सितंबर 2025