भिंड ( ईएमएस ) शहर में बुधवार सुबह हरिजन थाना प्रभारी के ऑफिस में अचानक सात फीट लंबा अजगर सरकता हुआ दिखाई दिया। सांप को देखते ही पुलिस जवानों के हाथ-पांव फूल गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डर की वजह से पुलिस जवान कुर्सियां छोड़कर बाहर निकले गये। सांप बार-बार फन फैलाकर सरक रहा था और कोतवाली के भीतर दहशत का माहौल बना रहा। तत्काल सूचना सर्प मित्र जग्गू परिहार को दी गई। 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद पकड़ में आया जग्गू परिहार ने मौके पर पहुंचकर बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद आखिरकार उन्होंने अजगर को काबू में कर लिया। यह अजगर करीब सात फीट लंबा था। लगातार छटपटा रहा था बाद में इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।