अंतर्राष्ट्रीय
11-Sep-2025
...


बीजिंग(ईएमएस)। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि चीन में अब ऐसी तकनीक बन रही है कि जिसके जरिये वो इंसानों के बच्चे रोबोट से पैदा करा लेगा। इस खबर को लेकर फैक्ट चेक के बाद दावा किया है कि ऐसी कोई तकनीक नहीं बनी है, जो मां के गर्भ को मशीन से बदल दे। ये अजीबोगरीब दावा कब और कैसे किया गया, इसके बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन चीनी से खबर आने के बाद दुनिया में हर कोई हैरान रह गया था।दावा किया जा रहा था कि इस अनोखे प्रोजेक्ट पर रोबोटिक्स कंपनी न सिर्फ काम कर रही है बल्कि ये तकनीक लगभग पूरी हो चुकी है। इस रिपोर्ट में जिस वैज्ञानिक का नाम दिया गया था, दरअसल वैसा कोई वैज्ञानिक है ही नहीं। रिपोर्ट में बताया है कि सिंगापुर की नायांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी का नाम भी इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा गया था लेकिन वहां पर ऐसा कोई प्रोजेक्ट चल ही नहीं रहा है। उन्होंने किसी तरह के जेस्टेशन रोबोट पर काम नहीं शुरू किया है। रिपोर्ट ने इस पर भी प्रकाश डाला है कि आगे क्या ऐसी किसी तकनीक पर काम हो सकता है? रिपोर्ट में येल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिप्रोडक्टिव एंड प्लेसेंटल रिसर्च यूनिट के डायरेक्टर डॉक्टर हार्वे किलमैन का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसी कोई तकनीक नहीं बन सकती। उन्होंने कहा जब हम गर्भावस्था में आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में सोचते हैं तो यह हमें यह समझने में मदद करता है कि एक सामान्य और स्वस्थ गर्भावस्था कितनी अद्भुत और चमत्कारी होती है। दरअसल प्रेग्नेंसी रोबोट वाली कहानी वायरल इसलिए हुई क्योंकि चीनी रिपोर्ट में कई नामों का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में काफी ऑथेंटिक लग रहे थे। ये किसी साइंस फिक्शन की तरह लगते हैं, जिसकी वजह से लोगों ने इस प्रोटोटाइप टेक्नोलॉजी पर भरोसा भी कर लिया। हालांकि ऐसी किसी तरह की रिसर्च की जानकारी अब तक उजागर नहीं हुई है। न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि दुनिया की मेनस्ट्रीम मीडिया में भी ये खबर फैल गई, जो अब झूठी साबित हो रही है। वीरेंद्र/ईएमएस 11 सितंबर 2025