वॉशिंगटन(ईएमएस)।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी 22 साल के टायलर रॉबिन्सन को हिरासत में ले लिया गया है। रॉबिन्सन के पिता और एक पादरी ने उसे आत्मसमर्पण के लिए तैयार किया और आखिरकार अमेरिकी मार्शल्स ने उसे कस्टडी में ले लिया। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर टायलर रॉबिन्सन कौन है और वह किस तरह इस हाई-प्रोफाइल हत्या तक पहुंचा? पुलिस और एफबीआई ने बताया कि 11 सितंबर की शाम रॉबिन्सन ने अपने पिता के सामने इशारों में हत्या की बात स्वीकार की। इसके बाद पिता ने एक फैमिली फ्रेंड और चर्च पादरी से संपर्क किया। पादरी ने ही अमेरिकी मार्शल्स को खबर दी और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया। माना जा रहा है कि रॉबिन्सन को हथियार किसी “ड्रॉप प्वॉइंट” से मिला था। उसके रूममेट ने जांच एजेंसियों को डिस्कॉर्ड मैसेज दिखाए, जिनमें वह राइफल, स्कोप और बुलेट्स पर खुद से लिखी इन्सक्रिप्शन के बारे में चर्चा कर रहा था। एफबीआई के मुताबि टायलर रॉबिन्सन यूटा का रहने वाला 22 वर्षीय युवक है। शुरुआती शिक्षा उसने पाइन व्यू मिडिल स्कूल से की थी। साल 2022 में वह लोगन शहर में शिफ्ट हुआ और यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। यही वजह थी कि शुरुआती जांच में पुलिस ने संदिग्ध को ‘कॉलेज एज’ का बताया था। रॉबिन्सन का परिवार सीडर सिटी का रहने वाला है। सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि उसका परिवार हथियारों और शूटिंग रेंज से जुड़ा रहा है। जांच में सामने आया कि उसने हाल के सालों में राजनीति में दिलचस्पी लेनी शुरू की और चार्ली किर्क को लेकर नकारात्मक राय व्यक्त करता था। वीरेंद्र/ईएमएस/13सितंबर2025