राज्य
11-Sep-2025
...


धमतरी(ईएमएस)। ज़िले में भाजपा के 400 कार्यकर्ताओं ने कथित भ्रष्टाचार से नाराज़ होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया। कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा सीधे भाजपा कार्यालय की दीवार पर चिपकाया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता के साथ-साथ अब भाजपा कार्यकर्ता भी तंग आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस सुशासन की बात भाजपा करती है, असल में वह भ्रष्टाचार से भरा हुआ शासन है। ठाकुर ने याद दिलाया कि क्रेड़ा अध्यक्ष भूपेंद्र सवंनी पर ठेकेदारों से तीन प्रतिशत कमीशन मांगने की शिकायत हुई थी, लेकिन मामले में लीपापोती कर दी गई। इसी तरह वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर और पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत भी सरकार पर भ्रष्टाचार और भेदभाव के आरोप लगा चुके हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विभाग में आंगनबाड़ी सामान खरीदी में 40 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया, जिसमें 32 हजार रुपये के जग, 1550 रुपये की चप्पल और 10 लाख रुपये के टीवी खरीदी के मामले उजागर हुए, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, दवा खरीदी में भी भारी अनियमितताएं पाई गईं। धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे आरोप लगाया कि मंत्री टंकराम वर्मा पर तहसीलदारों के ट्रांसफर के लिए पैसा लेने का आरोप है। राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना या छोटे-छोटे कामों के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मकसद कमीशनखोरी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी अपनी ही कार्यसमिति की बैठक में कहना पड़ा था कि अगर 30 साल राज करना है तो एक साल के लिए कमीशनखोरी बंद करो। कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार के 21 महीने के कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के हो रहा हो। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 सितंबर 2025