ट्रेंडिंग
11-Sep-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पांच और हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (एफटीआई-टीटीपी) की शुरुआत की, जो पूर्व-सत्यापित भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय (ओसीआई) कार्ड धारकों की आव्रजन प्रक्रिया को तेज करता है। यह विशेष पहल सबसे पहले जुलाई 2024 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हुर्इ थी, और दो माह बाद सात और हवाई अड्डों-मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद में शुरू की गई। इसी कड़ी में गुरुवार को एफटीआई-टीटीपी लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोझिकोड और अमृतसर में शुरू किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन: ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम आव्रजन को सरल, तेज और बाधा मुक्त बनाता है। केंद्रीय मंत्री शाह ने बताया कि इस कार्यक्रम का सबसे ज्यादा लाभ ओसीआई कार्डधारकों और विदेश यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को मिलेगा। अब तक तीन लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है और 2.65 लाख लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम त्वरित आव्रजन मंजूरी सुनिश्चित करता है और अब तक ई-गेट्स के जरिए हजारों यात्रियों को तेजी से आव्रजन मंजूरी मिल चुकी है। आशीष दुबे / 11 सिंतबर 2025