कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत तहसील पोड़ी-उपरोड़ा के जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टिहलीसराई, ठुठीपीपर पं.क्र. 340 हेतु संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 18 सितंबर को दोपहर 01 बजे से दोपहर 04.00 बजे तक नामांकन पत्र समिति कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच समीक्षा एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन की तिथि 19 सितंबर, नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन की तिथि 20 सितंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित की गई है। 25 सितंबर को सोसायटी की विशेष साधारण सम्मिलन में दोपहर 12 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान एवं मतदान के एक घंटे के बाद समिति कार्यालय में मतगणना आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन की सूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारियों की निर्वाचन की तिथि 30 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सोसायटी कार्यालय टिहलीसराई में निर्धारित की गई है। सदस्य निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सोसायटी के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। समिति के सदस्यों को निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सहकारी निरीक्षक कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एस.के. कंवर को जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति मर्यादित के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 11 सितंबर / मित्तल