- सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के कर्मचारी ने रेलवे कैश जमा न कर फर्जी सील लगाई, जीआरपी ने मामला दर्ज किया गुना (ईएमएस)। जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र में एक गंभीर वित्तीय गबन का मामला सामने आया है। सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड ग्वालियर शाखा के ब्रांच मैनेजर गौतम गर्ग ने थाने में आवेदन देकर अपने कर्मचारी सतेन्द्र सिंह तोमर निवासी शिवपुरम कॉलोनी, गुना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, सतेन्द्र सिंह कंपनी में 4 अगस्त 2020 से काम कर रहा था और उसका जिम्मा रेलवे स्टेशन गुना से नगदी कलेक्शन कर स्टेट बैंक, तेलघानी शाखा में जमा कराने का था। लेकिन हाल ही में रेल्वे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक की 7 रसीदों की कुल राशि 21,02,637 रुपये बैंक में जमा नहीं की गई। अवगत कराने पर पता चला कि आरोपी ने स्टेट बैंक की फर्जी सील लगाकर रेल्वे को जमा किए जाने का प्रमाण दिया, जबकि असल में राशि अपने पास रखी। गौतम गर्ग ने बताया कि कंपनी ने जांच कर यह पुष्टि की कि उक्त कर्मचारी ने अमानत में खयानत करते हुए राशि अपने पास रखी और जमा नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना गुना में शून्य के अपराध क्रमांक 01/25, धारा 316(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपी के खिलाफ बैंक गबन, फर्जीवाड़ा और रेलवे की राशि में हेरफेर के आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर में उल्लेख है कि गौतम गर्ग एवं संदीप सिंह राजावत ने अपने बयान में कहा कि आरोपी का कार्य रेलवे स्टेशन गुना से नकदी प्राप्त कर बैंक में जमा कराने तक सीमित था, लेकिन उसने उक्त जिम्मेदारी का उल्लंघन किया और कंपनी तथा रेल्वे विभाग को गंभीर वित्तीय नुकसान पहुंचाया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने आवेदन पत्र, कर्मचारी का ज्वाइनिंग सेट और ऑथराइजेशन पत्र समेत अन्य दस्तावेज भी संलग्न किए हैं। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)