कल्याण, (ईएमएस)। इन दिनों कल्याण रेलवे स्टेशन पर चोरों का आतंक होने से यात्रियों के बीच भय का माहौल है। इस बीच कल्याण रेलवे स्टेशन पर चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो यात्रियों का कुल 75 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया। दोनों पीड़ितों ने कल्याण रेल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर सहयात्रियों जैसा व्यवहार करते हैं और फिर चालाकी से यात्रियों का सामान चुरा लेते हैं। ये चोर आमतौर पर यात्रियों से दोस्ताना व्यवहार करते हैं, भावुक कहानियाँ सुनाते हैं और उनका विश्वास जीत लेते हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म और स्काईवॉक पर चोरी की ये घटनाएं अक्सर हो रही हैं। एक घटना में, एक व्यक्ति स्काईवॉक पर प्रतीक्षा कर रहे एक यात्री के पास गया और आर्थिक तंगी की बात करते हुए भावनात्मक बातचीत शुरू कर दी। इस बातचीत के दौरान चोर ने 60 हजार रुपये मूल्य की 10 ग्राम सोने की अंगूठी उस यात्री की चुरा ली, लेकिन पीड़ित को इसकी भनक तक नहीं लगी। उस व्यक्ति के गायब होने के बाद ही यात्री को चोरी का एहसास हुआ फिर उसने रेल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सहायक पुलिस निरीक्षक कांबले मामले की जाँच कर रहे हैं। एक अन्य घटना में, स्टेशन पर बैठे एक यात्री का 15,000 रुपये का मोबाइल चोरी हो गया। चोर बिना किसी को शक हुए फोन ले गया। पुलिस उपनिरीक्षक मोहिते मामले की जाँच कर रहे हैं। बहरहाल स्टेशन पर नियमित पुलिस गश्त के बावजूद ऐसी चोरियों में बढ़ोतरी ने यात्रियों के बीच स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर भय पैदा कर दिया है।