राज्य
12-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) शिक्षा जगत की सुप्रसिद्ध संस्था एलएनसीटी के पूर्व चेयरमैन अनिल संघवी की शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एलएनसीटी समूह के शीर्ष संचालकों पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के वित्तीय घोटाले का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद भोपाल-इंदौर के शैक्षणिक जगत में अफरातफरी का माहौल बन गया है। मामले में बताया जा रहा है कि संस्था के पूर्व चेयरमैन संघवी ने अपने कार्यकाल में संस्था का फॉरेंसिक ऑडिट कराया था। वहीं यह बात भी सामने आई थी कि संस्था का उद्देश्य जनहित और शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं के बजाय परिवार और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाना रहा। उन्होंने 2021 से लेकर 2025 तक कई घोटाले किए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एडहॉक समिति ने जांच के बाद इन वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि की थी। अब ईओडब्ल्यू ने जय नारायण चौकसे, अनुपम चौकसे, धर्मेंद्र गुप्ता, श्वेता चौकसे, पूनम चौकसे, पूजाश्री चौकसे सभी निवासी भोपाल और आशीष जायसवाल निवासी बिलासपुर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित केस दर्ज किया है। आरोप बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों और धोखाधड़ीपूर्ण लेन-देन के है।