खेल
14-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारारियों ने एशिया कप से दूरी बनायी हुई है। हालांकि बीसीसीआई ही इसकी मेजबानी कर रहा है। आम तौर पर मेजबान बोर्ड के बड़े अधिकारी कहीं भी टूर्नामेंट खेला जा रहा हो उसमें उपस्थित रहते हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण ही ये टूर्नामेंट यूएई में रखा है। इसके बाद भी बीसीसीआई अधिकारी वहां जाने से बच रहे हैं। इसका कारण देश भर में पाकिस्तान से खेलने का विरोध माना जा रहा है भारत में सोशल मीडिया पर इस मैच के बॉयकॉट की बातें चल रही हैं, इसके टिकटों की भी इस बार मांग नहीं रही। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अधिकारी दुबई जाकर जानता को ठेस नहीं पहुंचना चाहते हैं। पहले जहां इस मैच के लिए रोमांच रहता था पर अब ऐसा नहीं है, उसके पूरे टिकट तक नहीं बिके हैं। इसके अलावा मैच को टीवी या ऑनलाइन नहीं देखते की भी अपील हो रही है। प्रशंसकों ने पहलगाम हमले में पाक के शामिल होने के कारण इस मैच के बहिष्कार की अपील की है। सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेंड छाया हुआ है कि जब तक पाक की ओर से सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। तब तक उसके साथ खेलने का मतलब नहीं है। इसी दबाव को देखते हुए सचिव देवजीत सैकिया और अन्य अधिकारी दुबई नहीं गये हैं। वहीं माना जा रहा है कि केवल राजीव शुक्ला ही एसीसी प्रतिनिधि के तौर पर वहां मौजूद रहेंगे। ये भी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं माना जाएगा। इससे ये साफ है कि बोर्ड जनभावनाओं के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाना चाहता है। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2025