नई दिल्ली (ईएमएस)। तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने चोट के बाद वापसी करते हुए दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण क्षेत्र की ओर से दो पारियों में आठ विकेट लिए हैं। जिससे अब उनका करियर सही राह पर बढ़ता नजर आ रहा है। गुरजपनीत को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शामिल किया था पर वह चोटिल होने के कारण बाहर हो गये थे। एक बार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा को भी शून्य पर आउट कर सभी का ध्यान खींचा था। गुरजपनीत ने कहा, ‘मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। हमेशा एक दिन में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद करता हूं। मुझे अपने कार्यभार को भी प्रबंधित करना है और हर गेंद पर अपना शत प्रतिशत देना है।’ गुरजपनीत ने जिस प्रकार से बल्लेबाज रजत पाटीदार के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हुए खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया। उससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी काफी बेहतर हुई है। यह तेज गेंदबाज 2022 से चोटों से परेशान रहा है जिसकी शुरुआत पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव से हुई थी। गुरजपनीत ने कहा, ‘उस साल तमिलनाडु में टीएनपीएल लीग के दौरान मुझे पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। जब मैं वापस आया तो मैं फिटनेस से जूझ रहा था। मैं अधिक ओवर नहीं कर पा रहा था इसलिए धीरे-धीरे, दिन-ब-दिन मैंने स्ट्रेंथ और अनुकूलन कोच और फिजियो के साथ मिलकर जो भी जरूरी था वह किया और इससे मुझे टीएनपीएल 2023 में खेलने में मदद मिली और यह एक अच्छा सत्र रहा।.’ वर्ष 2024 की शुरुआत गुरजपनीत के लिए शानदार रही जब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अनुभवी बल्लेबाज पुजारा को शून्य पर आउट कर दिया। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर छह विकेट लिए। उन्हें 2024 के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पहले नेट गेंदबाज़ के रूप में चुना गया जहां उन्होंने कोहली के खिलाफ काफी अभ्यास किया और कोहली को भी प्रभावित किया। गिरजा/ईएमएस 15 सितंबर 2025